16 अगस्त से लापता किशोर का शव पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका....

16 अगस्त से लापता किशोर का शव पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका....

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नौबतपुर का है। जहां पांच दिनों से लापता किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि डेड बॉडी ब्लॉक के पीछे पानी टंकी से बरामद हुआ है। शव बुरी तरह से सड़ चुका है। वहीं शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

दरअसल, पूरा मामला नौबतपुर प्रखंड कार्यालय का है। जहां बुधवार को पांच दिन पहले घर से निकले एक युवक का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान रितेश कुमार के रुप में हुआ है। युवक 17 वर्ष का है। वो नौबतपुर के अमरपुरा भवानी चक निवासी जितेंद्र यादव का पुत्र था। 

बताया जाता है कि रितेश 16 अगस्त से घर से लापता था। इसी बीच बुधवार को नौबतपुर प्रखंड कार्यालय से उसका शव बरामद हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक रितेश का नर्सरी था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

पटना से सुमित की रिपोर्ट 

Editor's Picks