औरंगाबाद में पेड़ पर टंगी युवक की लाश पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई आशंका
AURANGABAD : औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के टाल टोला के रामजीवन बिगहा में एक 21 वर्षीय युवक की पेड़ में टंगी लाश को पुलिस ने बरामद की है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। पुलिस को पेड़ से लटके शव की सूचना ग्रामीणों ने दी।
मामला प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का बताया जा रहा है। युवक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के चनहट गांव निवासी लाल मोहन चौधरी के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में पुलिस के साथ रूपेश के शव का पोस्टमार्टम कराने आए उसके पिता ने बताया कि उनका पुत्र परसों यानि सोमवार की शाम छह बजे घर से निकला था।
कहा की जब समय पर घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन कही पता नहीं चला। आज सुबह थाने के चौकीदार द्वारा शव के पेड़ में टंगे होने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इधर इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के फर्द बयान पर मामले की जानकारी में जुट गई है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट