पटना में लोहा कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पटना में लोहा कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी के (लहसुना) थाना अंतर्गत ग्राम उसमानचक में 19 जुलाई को हुए लोहा व्यापारी हत्याकांड का पुलिस ने उद्‌भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें की मसौढ़ी (लहसूना) थानान्तर्गत ग्राम उसमानचक में 19 जुलाई की संध्या करीब 07:00 बजे अभय कुमार पिता स्व० बाबुलाल सिंह साकिन उसमानचक थाना मसौढ़ी (लहसूना) जिला पटना की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। 

इस घटना के आलोक में मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर एक प्राथमिकी अभियुक्त के विरूद्व इनके पति अभय कुमार को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। घटित घटना के उपरांत कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, पटना के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, मसौढ़ी के नेतृत्व में पु०नि० संजय कुमार, मसौढ़ी अंचल, पु०नि० विजय कुमार यादवेन्दु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी एवं सशस्त्र बल को सम्मिलित करते हुए एक टीम का गठन किया गया। 

गठित टीम के द्वारा सी०सी०टी०भी० फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से कांड में संलिप्त आरोपी मुकेश कुमार पिता महेश प्रसाद साकिन सरिया नगर वार्ड नं0-05 थाना नगर जिला गोपालगंज वर्तमान पता-पिताम्बर मंदिर कॉलोनी थाना आलमगंज जिला पटना, नीरज कुमार पिता बाबुलाल मंडल साकिन नुरानीबाग थाना आलमगंज जिला पटना, आदर्श उर्फ शरद पिता जयप्रकाश ठाकुर साकिन कदमकुआं वेस्ट लोहानीपुर थाना कदमकुआं जिला पटना और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। 

पटना से सुजीत की रिपोर्ट 


Editor's Picks