सरकारी विद्यालय के कंप्यूटर रूम से चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोरों को सामान के साथ किया गिरफ्तार
कटिहार- पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सरकारी विद्यालय के कंप्यूटर रूम से 10 कंप्यूटर और उससे जुड़े अन्य सामानों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को चोरी किये गये सभी सामान के साथ पकड़ लिया है.
इसकी जानकारी देते हुए कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो जुलाई को बलरामपुर थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय के कंप्यूटर रूम से चोरो ने 10 डेस्कटॉप के साथ कंप्यूटर से जुड़े सामान चुरा लिया था,.
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बलरामपुर थाना से साटे विद्यालय में चोरी की इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए पूरे मामले के उद्वेदन करते हुए चोरी के सभी सामान के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एसपी ने कहा कि तीनों आरोपी महताब आलम, मोहम्मद शाहिद एवं मोहम्मद परवेज तीनों स्थानीय है और यह लोग अन्य प्रदेश में काम करते हैं, मोहर्रम के मौके पर यह लोग अपना गांव आए थे और इसी दौरान इन तीनों ने मिलकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह