गया में शराब तस्करों का कारनामा देखकर हैरान रह गयी पुलिस, जेनरेटर खोलकर बरामद किया 50 लाख की शराब
GAYA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन तस्कर नए-नए तरकीब इजाद कर शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में एक नए तरीके का खुलासा हुआ है. इस दफा बड़े जेनरेटर में शराब रखकर ढोया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी में सैकड़ो पेटी शराब की बरामदगी की गई है, जो लाखों रूपये मूल्य की बताई जाती है. दरअसल मुफस्सिल थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की थाना अंतर्गत कइया एचपी पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक लगी है. वहां से दारू की गंध आ रही है. इसके बाद ट्रक की घेराबंदी की गई, तो मौके पर कोई नहीं पाया गया. ट्रक का चालक और खलासी भी फरार थे. ट्रक में लिखे नंबर पर संपर्क किया गया तो बताया गया कि यह ट्रक उनकी नहीं है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
वहीं पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ट्रक में लोड रहे बड़े से जेनरेटर को देखा. जेनरेटर के आगे ही लिखा हुआ था 'डेंजर', लेकिन पुलिस को यहीं शराब होने का शक हुआ, तो जेनरेटर का मिस्त्री बुलाकर उसे खोला गया. जैसे ही जेनरेटर खोला गया, डेंजर लिखा ढक्कन हटाया गया तो उसमें शराब ही शराब की पेेटियां दिखी तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और सैकड़ो पेटियां विदेशी शराब को जब्त किया है.
बरामद शराब का मूल्य लाखों रूपये में बताया जा रहा है. पूरा जनरेटर जो कि करीब 15 फीट से ज्यादा लंबा, काफी चौड़ा और ऊंचा है, उसमें सिर्फ शराब ही शराब भरे हुए थे. इस तरह का मामला सामने आने के बाद मुफस्सिल पुलिस शराब तस्कर की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. पुलिस का कहना है कि संभवत यूपी से शराब की खेप लाई गई है, जो कि गया में खपाई जानी थी. कइया गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस को यह सफलता मिली है.
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि तस्कर नए-नए तरीके से शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में इस तरह का एक नया खुलासा हुआ है. जिसमें सामने आया है कि जेनरेटर में शराब लोडकर उसे तस्करी किया जा रहा था. पुलिस ने शराब बड़े पैमाने पर बरामद किया है. उसकी गिनती की जा रही है. करीब 50 लाख रुपए की यह शराब है, जो कि बरामद की गई है.
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट