नवादा में मुखिया हत्याकांड पर सियासत गरमाई, चिराग ने अपने मुख्य प्रवक्ता सहित नेताओं को जांच करने भेजा गांव, सीआईडी की जांच की मांग
NAWADA : नवादा में मुखिया हत्याकांड में अब सियासी पारा गरम हो गई है। लगातार नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना भी अपने समर्थन के साथ पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव पहुंचे हैं। जहां पंचायत के मृतक मुखिया पप्पू मांझी के परिवार के लोगों के मुलाकात किये हैं। जहां पूरी घटना की एक-एक करके बारीकी से जानकारी लिया है और हम पार्टी के प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि जिन लोगों ने हत्या किया है। उन लोगों पर कार्रवाई होगी।
जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता घीरेंद्र कुमार मुन्ना ने मुख्य हत्याकांड पर सीआईडी जांच की मांग की है। जिसके बाद अब राजनीतिक गलियारे में मुखिया की गोली मारकर हत्या के मामले में खलबली मच गई है। उन्होंने कहा कि बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर हत्या की गई है। इस मामला में विशेष जांच की मांग कर रहे हैं। बिहार में अपराधी के द्वारा लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है।
बिहार में कमजोर लोगों को टारगेट कर इस तरह की घटना का अंजाम दिया जा रहा है। अब इस तरह का समय नहीं रहा जो लोग अपराधी हैं उन लोगों को सचित कर देना चाहते हैं कि या तो वह सुधर जाएं नहीं तो उनके लिए जगह जेल में ही होगी।
बता दे की 13जून को बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी की गोली की गई थी। इस मामला में पुलिस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
REPORT - AMAN SINHA