श्रेया हत्याकांड को लेकर जमकर बरसे पावर स्टार पवन सिंह, कहा काराकाट की माताओं बहनों के लिए जान भी दे देंगे

श्रेया हत्याकांड को लेकर जमकर बरसे पावर स्टार पवन सिंह, कहा काराकाट की माताओं बहनों के लिए जान भी दे देंगे

AURANGABAD : आज औरंगाबाद के नवीनगर में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे। जहाँ उन्होंने श्रेया के माता पिता से किया मुलाकात किया और घटना की घोर निन्दा करते हुए बताया की श्रेया की हत्या मानवता पर एक काला दाग है। इस घटना की जितनी भी निंदा किया जाय। वह कम होगा।

लेकिन उन्होंने जिला प्रशासन था पुलिस प्रशासन के ऊपर विश्वास जताते हुए यह कहा की श्रेया का हत्यारा जो भी हो चाहे। वह अपना ही क्यों न हो उसे बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के जितने भी माताएं एवं बहन है। वह हमारी माताएं बहन है। उनके लिए जो भी मेरा कर्तव्य होगा। मैं अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटूंगा। जान देने की नौबत आई तो जान भी दे देंगे। 

वहीँ औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद एसपी को पत्र लिख कर श्रेया हत्याकांड की विस्तृत जांच करने की मांग की है। उन्होंने पूछा है कि श्रेया की मां ने जब बेटी की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी तो पुलिस ने इसे एक गंभीर मामला मानते हुए गंभीरता पूर्वक इसका संज्ञान लेकर एक लड़की के गुम होने का प्रचार चित्र सहित किया कि नहीं। यदि ऐसा नहीं हुआ है तो गंभीर लापरवाही है। शव के पोस्टमार्टम में जीवित अवस्था में ही लड़की के पानी में डूबने और मरने की बात कही जा रही है, इसलिए कि पेट में पानी भरा था। इस तरह से लोगों को गुमराह किया गया। यह भी संभव हो सकता है कि लड़की को हत्या की नीयत से गहरे पानी में धकेल दिया गया हो जिस वजह से पेट में पानी चला गया, लेकिन जल्दबाजी में यह बयानबाजी की गई।  

उधर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा, ताकि समाज में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके। घटना की सभी बिंदुओं की निष्पक्षता से जांच करायी जायेगी। बिहार का यह निर्भया कांड है। किसी भी सभ्य समाज के माथे पर यह बदनुमा दाग है। जिस तरह से इस घटना को प्रेम प्रसंग का रंग देकर दफनाने की कोशिश हो रही है। वह बेहद निंदनीय है। प्रशासनिक विफलता का यह सबूत है। यह बताता है कि सच को उजागर करने के बजाय घटना की लीपापोती हो रही है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks