प्रेमी युगल के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने कराई शादी

खगड़िया...खबर खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से है जहां प्यार के दिवाने दोनों प्रेमी - प्रेमिका युगल जोड़े को प्यार के पर्दाफाश होते ही, अर्थात इन दोनों प्रेमी प्रेमिका के प्यार मोहब्बत को खुलेआम पकड़ने के तत्पश्चात मंदिर के बाहर ग्रामीणों ने शादी करवा दी है .
इतना ही नहीं इन दोनों को पास हीं के मंदिर में आशीर्वाद लेने को भी भेजा गया, जिसमें मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने इन दोनों की वीडियो शुट कर सोशल मीडिया पर फैला रही है, और यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रही है .
वही स्थानीय लोगों के द्वारा इन दोनों प्रेम पुजारी व पुजारन की पहचान करना गाँव और मोजाहिदपुर गाँव का बताया गया है. हलांकि इस दोनों प्रेमी प्रेमिका के बीच हुई शादी से सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर किया है.