पोल में आ रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की मौत, अपने खेत में गया था पानी देखने
ARWAL : अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव यादव के पुत्र शिवकुमार यादव की मृत्यु शुक्रवार की अहले सुबह हाई वोल्टेज विधुत करंट के चपेट में आने से हो गई।मृतक युवक की उम्र 33 साल बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। इन दिनों खेतों के हो रहे सर्वे कार्य हेतु अपना कागजात जमा करने घर पर आया हुआ था। सुबह-सुबह अपने खेतों में पानी देखने जा रहा था कि रास्ते में 11 हजार हाई वोल्टेज पोल में लगा स्टेक में स्पर्श हो गया उसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर हीं मृत्यु हो गई जब जब गांव के ग्रामीणों की नजर पड़ी तो शोर मचाने लगे जिसमें गांव के और लोग इकट्ठा हो गए और युवक को वहां से हटाया।
उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एनएच 110 स्थित मिर्जापुर मोड़ के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। और मुआवजे की मांग करने लगे। हालांकि सड़क जाम की सूचना मिलते हीं किंजर पुलिस एवं करपी बीडीओ राजीव कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और किसी तरह समझा बुझा कर जाम को हटवाया।
इसके बाद शव को पुलिस ने अरवल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।