प्रियंका चोपड़ा हुईं घायल, एक्ट्रेस ने दिखाए चोट के निशान, शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना
इंटरटेंमेंट डेस्क- प्रियंका चोपड़ा के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है. प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ की शूटिंग के दौरान प्रियंका घायल हो गईं हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, इसमें प्रियंका के चेहरे पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं.
फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि मैं आपको बता भी नहीं सकती कि पिछले कुछ सालों में मैंने चोटों की कितनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ में प्रियंका खतरनाक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री घायल हो गईं.
हेड ऑफ स्टेट फिल्म में प्रियंका के साथ जॉन सीना और एड्रिस एल्बा भी नजर आएंगे. प्रियंका ने हॉलीवुड में फिल्म ‘बेवॉच’ से डेब्यू किया था. वह लव अगेन, द मैट्रिक रिसरेक्शन, इजंट इट रोमांटिक, ए किड लाइक जेक, क्वांटिको फिल्मों में नजर आईं. प्रियंका ने वेब सीरीज में भी काम किया है.
इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.