पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम और समस्तीपुर डीआरएम से की मुलाकात, वाशिंग पिट के निर्माण सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम और समस्तीपुर डीआरएम से की मुलाकात, वाशिंग पिट के निर्माण सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

PURNEA : पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर आज सांसद पप्पू यादव ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव से मुलाकात कर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वर्तमान समय में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता पर एक स्मारपत्र दिया।

इस मौके पर उन्होंने कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पिट निर्माण के साथ-साथ तीन मुख्य रेल लाइन निर्माण को लेकर भी अपनी बात रखी। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि पूर्णिया सांसद द्वारा कई महत्वपूर्ण मांगे रखी गई है जिस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। 

वहीं सांसद पप्पू यादव ने कहा कि तीन महत्वपूर्ण रेल परियोजना शुरू करने, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पिट और रेलवे ढाला पर अंडर पास बनाने को लेकर आश्वासन मिला है। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के सौन्दर्यीकरण के लिए 5 करोड़ का टेंडर हो गया है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट 

Editor's Picks