Road Accident : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, खड़े हाइवा में घुसी स्कूटी, मचा कोहराम

Road Accident : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। दो सगे भाइयों की जान जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं मृतकों के भांजे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई है।

सड़क हादसा
एक परिवार के 3 सदस्य खत्म - फोटो : social media

Road Accident : सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसे में कई लोगों अपनी जान गंवा दे रहे हैं। इसी कड़ी में झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों में दो सगे भाई और एक उनका भांजा शामिल है। 

तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

पूरा मामला झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले का है। जानकारी अनुसार हादसा मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा में यूनियन बैंक के समीप शुक्रवार रात करीब सवा सात बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी राहुल कर्मकार अपने दो सगे भाई रोहित कर्मकार और समीर कर्मकार तथा भांजा राज गोप के साथ एक ही स्कूटी पर सवार होकर दिन में ससुराल गया था। शाम करीब 7.15 बजे चारों लोग स्कूटी से वापस अपने घर जगन्नाथपुर लौट रहे थे।

खड़े हाइवा में घुसी स्कूटी

इसी दौरान सुरदा यूनियन बैंक के पास सड़क किनारे पहले से खराब खड़े एक हाइवा में स्कूटी जा घुसी। हादसे में रोहित कर्मकार (21 वर्ष), समीर कर्मकार (18 वर्ष) और राज गोप (17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल कर्मकार (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राहुल को तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों में मचा कोहराम 

घटना की सूचना मिलने के बाद घाटशिला और मुसाबनी थाना की पुलिस घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। हादसे की खबर मिलते ही जगन्नाथपुर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रोहित कर्मकार और राहुल कर्मकार दोनों शादीशुदा थे और घाटशिला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मकानों में पुट्टी करने का काम करते थे। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।