ENG VS IND: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा झटका, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. दोनों टीम इस सीरीज को जितने का पूरा प्रयास करेगी। सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेले जा रहे हैं. इसी बीच यह जानकारी मिल रही है कि टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं.
प्रैक्टिस मैच के पहले दिन आर. अश्विन को चोट लगी, जिसके बाद वह दूसरे दिन प्रैक्टिस करने नहीं आए. रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग बताया जा कि आर अश्विन के दाहिने हाथ में चोट लगी है. पर अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं खेलेंगे.
पर अगर अश्विन को ज्यादा चोट लगी है तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा. वैसे तो भारत के पास अश्विन के आलावा जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं पर अनुभव के मामले में अश्विन सब पर भारी पड़ते हैं.