केके पाठक के खिलाफ फिर राजभवन ! बिहार के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने को लेकर राज्यपाल ने की पहल, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर छुट्टी विस्तारित करने को कहा

PATNA : बिहार का शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच फिर से मतभेद  वाली स्थिति उत्पन्न होती नजर आ रही है। इस मतभेद का कारण है राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा मुख्य सचिव को लिखा गया एक पत्र। इस पत्र में राज्यपाल में बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को विस्तारित करने के लिए कहा है। जबकि दूसरी तरफ शिक्षा विभाग अब छुट्टियों को फिर से बढ़ाने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। 

बिहार में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद 16 मई से सभी स्कूल खुल गए हैं। वहीं हीट वेब का असर अभी भी बना है। जिसको लेकर न सिर्फ बच्चों के माता-पिता उन्हें स्कूल भेजने से बच रहे हैं. साथ ही कई नेता फिलहाल स्कूल खोलने के खिलाफ नजर आ रहे हैं और सीएम से इस मामले में दखल देने की मांग कर चुके हैं।

राज्यपाल ने क्या लिखा लेटर में 

राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई. 2024 तक ही निर्धारित किया गया था। राज्य में भीषण गर्मी पड़ने तथा विद्यालयों को खाले जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है। उक्त के क्रम में माननीय राज्यपाल महोदय ने राज्य में भीषण गर्मी एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके बुरे प्रभाव पड़ने के कारण इसे विस्तारित करने का अनुरोध किये जाने का निदेश देने की कृपा की है।  अतः अनुरोध है कि राज्य के विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जून, 2024 के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित कराने की कृपा की जाए, ताकि विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके।

मुख्य सचिव जारी कर सकते हैं आदेश

राज्यपाल की मांग पर मुख्य सचिव स्कूलों की छुट्टियों को लेकर जल्द ही नया आदेश जारी कर सकते हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग भी इसको लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकता है।