स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार करना तीन पंचायतों को पड़ा भारी, बिजली विभाग ने सभी घरों की कर दी बत्ती गुल

स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार करना तीन पंचायतों को पड़ा भारी, बिजली विभाग ने सभी घरों की कर दी बत्ती गुल

BHAGALPUR :  बिहार में शहरों की तरह पंचायतों में भी बिजली आपूर्ति के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लेकिन कुछ पंचायत ऐसे भी हैं, जहां स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है और इसे लगवाने से मना कर दिया। जिसके बाद अब बिजली विभाग ने इन पंचायतों का बिजली कनेक्शन ही काट दिया है। जिससे आक्रोशित होकर अब ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। 

यह पूरा मामला भागलपुर जिले के कहलगांव के नंदलालपुर का है। जहां भागलपुर के कहलगांव के नंदलालपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर विद्युत विभाग ने 11000 विद्युत लाइन का जंफर काट दिया। जंफर काटने के चलते तीन पंचायतों में नंदलालपुर, सिंया,सदानंदपुर वैसा पंचायत में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। 

विद्युत आपूर्ति बंद करने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैलने लगा था। लोगों ने कहा की करीब एक सौ  वंचित परिवार विद्युत आपूर्ति बंद करने से प्रभावित हैं। जलापूर्ति बंद है।

आदेश के बाद की गई कार्रवाई

वहीं दूसरी तरफ विद्युत सहायक अभियंता ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार ही लाइन बंद की गई है। स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है जब की सभी को लगाना है। नंदलालपुर चौक पर लाइन कट नहीं करने दे रहा था। इसलिए लाचार होकर ग्यारह हजार लाइन का जंफर काटा गया है।

स्मार्ट मीटर लगाने को माने तो सप्लाई हुई शुरू

 कुछ जनप्रतिनिधि ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वालों को समझाया है। उनके आश्वासन पर जंफर जोड़ कर लाइन देने का आदेश दिया गया है। करीब आठ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप्प रही है।

Editor's Picks