अल करीम यूनिवर्सिटी में इनकम टैक्स रेड के बाद बोले RJD सांसद अहमद अशफाक करीम, मुसलमान होने का भुगत रहे खामियाजा

अल करीम यूनिवर्सिटी में इनकम टैक्स रेड के बाद बोले RJD सांसद अहमद अशफाक करीम, मुसलमान होने का भुगत रहे खामियाजा

KATIHAR : बिहार के कई शहरों के साथ-साथ कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में पिछले चार दिनों से आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर कागजातों की जांच की। इनकम टैक्स की रेड के बाद आज अल करीम यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी अहमद अशफाक करीम ने ऐसे रेड को राजनीतिक रंजिश बताया। 

बार-बार अल करीम यूनिवर्सिटी में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा रेड पर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि उन्हें अल्पसंख्यक होने का खामियां आज भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश में कई जगह के साथ-साथ अल करीम यूनिवर्सिटी में हुए इनकम टैक्स के छापेमारी पर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा की क्या विपक्ष में रहना गुनाह है। 

क्या मुसलमान होना गुनाह है। उन्होंने कहा की इस संस्था को केवल एक मुसलमान ने नहीं बनाया है। इसे बनाने में हिन्दू भाईयों का भी हाथ है। रेड के सवाल पर उन्होंने कहा की आयकर विभाग को कुछ नहीं मिला है।

बताया की वे लोग कुछ कागजातों के प्रिंट ले गए हैं। वहीँ मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर वापस कर दिया है। वहीँ कहा की  दिल्ली में मेरे बताने के बाद भी 6-7 लाख रूपये वे लोग ले गए हैं। जबकि पटना और कटिहार में बरामद पैसो को वापस कर दिया है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट   

Editor's Picks