तेजस्वी को बीजेपी की बी टीम कहने पर राजद सांसद मनोज झा ने पप्पू यादव पर किया पलटवार, कहा बिगड़ चुका है मानसिक संतुलन

तेजस्वी को बीजेपी की बी टीम कहने पर राजद सांसद मनोज झा ने पप्पू यादव पर किया पलटवार, कहा बिगड़ चुका है मानसिक संतुलन

PURNEA : राज्यसभा सांसद मनोज झा आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बिना नाम लिए हुए पप्पू यादव पर पलटवार करते हुए कहा की जो तेजस्वी यादव को बीजेपी का बी टीम बता रहे हैं। उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अकेला व्यक्ति है जो बीजेपी के खिलाफ खड़ा है। जिसके कारण सबसे ज्यादा मुकदमा तेजस्वी यादव पर है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को घेरने  की पूरी तैयारी कर ली गई थी। वहीं उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए और तेजस्वी यादव ने हमेशा व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचने का काम किया है। सवालिया लहजे में मनोज झा ने कहा कि व्यक्तिगत टीप्पणी कौन करते हैं यह सबको पता है। 

50 करोड़ की गर्लफ्रेंड,  कांग्रेस की विधवा, रामज़ादे और हरामजादे, टोपी और पगली का फर्क कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र को बचाने के लिए व्यक्तिगत टिप्पणी से परहेज करना चाहिए। लोकतंत्र में व्यक्तिगत टिप्पणी का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में लड़ाई बीजेपी आरएसएस जद यू और राजद और महागठबंधन के बीच में है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks