गया में आयोजित दलाईलामा के 3 दिवसीय टीचिंग प्रोग्राम में खर्च हुए 5.41 करोड़ रूपये, आयोजन समिति ने दी जानकारी

GAYA : बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दलाई लामा के टीचिंग प्रोग्राम में 5 करोड़ 41 लाख 80 हजार 808 रुपए खर्च किए गए। इसकी जानकारी देते हुए दलाई लामा ट्रस्ट के सेक्रेटरी ने रविवार को बताया कि तीन दिवसीय टीचिंग प्रोग्राम में टेंट, एफएम, पब्लिकेशन, डेकोरेशन, जनरेटर आदि मद में 1 करोड़ 18 लाख 59 हजार 57 रुपया खर्च हुआ। 


टीचिंग में शामिल संघ के लामाओं को दान के रुप में 1 करोड़ 83 लाख 73 हजार रुपया तथा चाय, रोटी आदि मद में 23 लाख 68 हजार रुपया खर्च हुआ है। आयोजन समिति द्वारा भारत के प्रधानमंत्री राहत कोष में 30 लाख व बिहार के मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपया दान दिया गया। 

आयोजन समिति द्वारा चैरिटी कार्यों के लिए 21 लाख 16 हजार 751 रुपया व अन्य विभिन्न मदों में 44 लाख 2 हजार रुपया खर्च दिखाया गया है। इस तरह कुल खर्च 5 करोड़ 41 लाख 80 हजार 808 रुपया होना बताया गया है। आयोजन समिति ने आय के संबंध में जानकारी दी कि 10 दानदाताओं द्वारा टीचिंग के लिए 1 करोड़ 83 लाख व श्रद्धालुओं द्वारा दान के रुप में 37 लाख 80 हजार 286 रुपये दिए गए। 

दानदाताओं ने चाय रोटी के लिए 1 करोड़ 34 लाख 64 हजार 130 रुपया व संघ के लामाओं को दान में देने के लिए 1 करोड़ 83 लाख 73 हजार 692 रुपया प्राप्त हुआ। इस तरह कुल मिलाकर आमदनी 5 करोड़ 41 लाख 80 हजार 808 रुपया हुआ। कुल मिलाकर आय व व्यय दोनों बराबर पर रहा।

बोधगया से संतोष कुमार की रिपोर्ट