आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार , महर्षि मेही आश्रम में संतों से करेंगे संवाद
Bhagalpur-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. भागवत पटना से नवगछिया के रास्ते सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंचे. भागलपुर डीएन सिंह रोड स्थित खमनचक स्थित स्वयं सेवक नीरज शुक्ला के घर मोहन भागवत पहुंचे. वे नीरज शुक्ला के घर भोजन करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. सुबह नीरज शुक्ला के आवास पर संघ की शाखा में शामिल होंगे.
संघ प्रमुख कुप्पाघाटस्थित महर्षि में ही आश्रम में कार्यक्रम निर्धारित है. वह 22 दिसंबर को भागलपुर के कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेही आश्रम में संतों से संवाद करेंगे. बाद में भागवत 'संत समागम' को भी संबोधित करेंगे. वह 23 दिसंबर को पटना से प्रस्थान करेंगे.महर्षि मेंही आश्रम भागलपुर के बरारी इलाके में कुप्पा घाट नामक प्राचीन गुफा क्षेत्र के पास स्थित है. कुप्पाघाट में एक गुफा है जहां संतमत महर्षि मेही ने कई महीनों तक योग और ध्यान किया था.भागवत ने महर्षि मेही आश्रम का दौरा आखिरी बार इस साल फरवरी में किया था. उस समय उन्होंने वहां सद्गुरु निवास के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था. यहां प्रत्येक वर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में अनुयायी आया करते हैं
भागवत के दौरे को देखते हुए भागलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उनके सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम भी भागलपुर में मोर्चा संभाल लिया है. सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने आश्रम का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके साथ ही जहां-जहां वो जाएंगे, वहां पर बलों की तैनाती कर दी गई है.