BIHAR NEWS : सगे भाईयों की हत्या के बाद लोगों ने किया सड़क जाम, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

BHAGALPUR : जिले में बुधवार की दोपहर दो सगे भाई की अपराधियों द्वारा खुलेआम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद परिजनों ने दोनों शव को किशनपुर मोड़ के पास रख कर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. 

मामला भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर का है. जहाँ सहादुर यादव के दो पुत्र की बुधवार को दोपहर 3 बजे अपराधियों ने होटल के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दिया था. जिसको लेकर अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है. 

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बाईपास किशनपुर मोड़ के पास सुबह से ही सड़क जाम कर दिया है. मौके पर ही मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने लोगों समझा बुझा कर जाम को हटाया. लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहे हैं. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट