हिम्मत तो देखिए, एसडीओ को जान से मारने की मिली धमकी, केस दर्ज कर बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा, मोबाइल भी बरामद

हिम्मत तो देखिए, एसडीओ को जान से मारने की मिली धमकी,  केस दर्ज कर बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा, मोबाइल भी बरामद

मोतिहारी- अरेराज एसडीओ को  वाट्सएप पर  धमकी मिली । हथियार का फोटो भेजकर अरेराज एसडीओ को दिया धमकी दिया गया है ।अरेराज एसडीओ अरुण कुमार के शिकायत पर मलाही थाना पुलिस ने युवक को  गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक मलाही थाना के तेजपुरवा का बताया जा रहा ।हिरासत में लिए गए युवक के मोबाइल में कई आपत्तिजनक सबूत मिले हैं ।मलाही थाना पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में जुटी है ।

अपराधी ने वाट्सएप पर लिखा है कि कितना हथियार के साथ अरेराज एसडीओ के पास जाएं।पिस्टल,सिक्सर ,कट्टा सहित दोस्तों के यहां जाएं कि अकेले  जायं ।वही सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिया गया युवक कई अधिकारियों को वाट्सएप पर धमकी देते हुए लिखा है कि जिंदा परिवार के साथ रहना है कि नहीं ।आपके बारे में सबकुछ पता कर लिए है ।

मलाही थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।वहीं मोबाइल भी जप्त कर कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks