Bihar News: बिहार के ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भारी भीड़, जमकर हो रही धक्का मुक्की, जान जोखिम में डाल कर रहे यात्रा

Bihar News: बिहार के ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ट्रेनों में जमकर धक्का मुक्की हो रही है। यात्री जान को जोखिम में डालकर यात्रा करने पर मजबूर हैं।

ट्रेनों
ट्रेनों में धक्का-मुक्की - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशनों पर छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दरअसल, बाढ़ अनुमंडल में इन दिनों बीए पार्ट सेमेस्टर-1 की परीक्षा चल रही है। पूरे अनुमंडल के साथ-साथ आसपास के जिलों से हजारों छात्र-छात्राएं बाढ़ में आयोजित इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा समाप्त होते ही बाढ़ रेलवे स्टेशन पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में चढ़ने को लेकर भारी अफरा-तफरी देखने को मिल रही है।

परीक्षार्थियों की भारी भीड़ 

स्थिति यह है कि ट्रेन खुलने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ जुट जाती है। जैसे ही ट्रेन पहुंचती है, छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर डिब्बों में चढ़ने की कोशिश करते हैं। वातानुकूलित कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों की हालत भी जनरल बोगियों से बदतर हो गई है। 

ट्रेन में धक्का मुक्की 

भीड़ इतनी अधिक होती है कि लोग ट्रेन के विपरीत दिशा से भी डिब्बों में घुसने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आते हैं। कई छात्र ठंड के मौसम में ट्रेन के गेट पर लटककर सफर करने को मजबूर हैं, जिससे किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। यात्रियों का कहना है कि इतनी भीड़ के बावजूद न तो अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

रेलवे प्रशासन से मांग 

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि परीक्षा अवधि के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जैसे अतिरिक्त कोच या विशेष ट्रेनों का संचालन, ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकें। वहीं कुहासे के कारण भी ट्रेनें देर हो रही है। ऐसे में छात्रों की भारी भीड़ ट्रेनों में देखी जा रही है। 

बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट