पटना में दिनदहाड़े सचिवालय कर्मी हुआ लूट का शिकार, बाइक से आए लुटेरे छह लाख लेकर हुए फरार
PATNA : राजधानी पटना में लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर पुस्तकालय लेन का है, जहां स्थित बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे अपराधी फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित सचिवालय कर्मी जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए गांधी मैदान स्थित एसबीआई से 6 लाख नगद निकाल कर कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर के पुस्तकालय लेन रिक्सा से पहुंचे थे। जहां से उतरकर वे पैदल अपने घर रेलवे हंटर रोड जा रहे थे।
तभी बैंक से ही रेकी कर रहे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पीड़ित सचिवालय कर्मी से 6 लाख रुपए छिनतई कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस और टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने मामले की जांच और जानकारी हासिल की है ।
गौरतलब है कि पटना में कोढ़ा गैंग के सदस्यों द्वारा ऐसे घटनाओं को अंजाम दिया गया है। लिहाजा पुलिस कोढ़ा गैंग सहित अन्य एंगल पर भी जांच कर जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट