Bihar Politics - नमाजी और मौलाना के नाम से पुकारे जाने पर तेजस्वी ने की भाजपा की बोलती बंद, कहा - यह चिंटू लोग...
Bihar Politics - नमाजवादी और मौलाना कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर पलटवार किया है।। उन्होंने भाजपा नेताओं को चिंटू बुलाया और कहा इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

Patna - बीते रविवार को पटना के गांधी मैदान में जिस तरह वक्फ बिल के विरोध में तेजस्वी की अपील पर लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची। उसके बाद भाजपा की चिंता बढ़ गई है। कार्यक्रम में जिस तरह से तेजस्वी ने ऐलान किया कि किसी भी कीमत पर वक्फ बिल को लागू नहीं होने देंगे, उसके बाद तेजस्वी को कई नाम से संबोधित किया गया। जिसमें कुछ नेताओं ने तेजस्वी को समाजवादी की जगह नमाजवादी और मौलान कहकर पुकारा। अब खुद पर हुए इस हमले का तेजस्वी ने करारा जवाब दिया है।
पटना में एक कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने कहा कि वक्फ बिल के विरोध में जिस तरह से लोगों ने हमारा समर्थन किया है। उसके बाद दिल्ली में बैठे भाजपा के चिंटू सब, संघी वाले दो दिन से हमें गाली दे रहे हैं। यह वह लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे, लेकिन बेकार की बातें करेंगे। यह वह लोग हैं, जिन्हें संविधान से कोई मतलब नहीं हैं। यह लोग देश को जोड़ने की जगह तोड़ने का काम कर रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि इन्होंने देश में इतना नफरत फैला दिया है कि उसे समटने में न जाने कितना समय लगेगा।
इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज उनकी जो हालत है, उसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। उनसे अब बिहार संभलता नहीं है। इसलिए उन्हें अब सत्ता छोड़ देना चाहिए।
Report - ranjan kumar