सीबीआई की छापेमारी से परेशान वरिष्ठ डाकघर अधिकारी ने गोली मारकर किया सुसाइड, एक दिन पहले हुई थी छापेमारी
DESK. डाकघर में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में आने पर आत्महत्या कर ली. मामला यूपी के बुलंदशहर का है. यहां डाकघर में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी पर सीबीआई जांच का मामला सामने आया था. कहा जा रहा है कि इसी कारण अधिकारी ने आत्महत्या कर ली.
मृतक की पहचान बुलंदशहर के मुख्य डाकघर के अधीक्षक टी पी सिंह के रूप में हुई है। सिंह ने बुधवार सुबह अलीगढ़ में अपने घर पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। रिपोर्ट के अनुसार, कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को डाकघर पर छापा मारा था।
इस मामले में सीबीआई ने वरिष्ठ अधिकारी से पूछताछ भी की। पुलिस को संदेह है कि वह सीबीआई जांच से परेशान था।
Editor's Picks