बिहार के नवादा में सनसनीखेज वारदात, बंद घर में मिला तीन महिलाओं का संदिग्ध शव, इलाके में मचा हड़कंप
NAWADA: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार की तीन महिलाओं का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद हुआ है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर एक भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
दरअसल, पूरा मामला नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव का है। मृतका में एक शिक्षिका भी शामिल है। स्थानीय लोगों की मानें तो बंद घर से दुर्गंध निकलने पर ग्रामीणों ने दरवाजा को तोड़ कर घर में प्रवेश किया। वहीं घर की हालात देख ग्राणीमों के होश उड़ गए। वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मौके पर कौआकोल पुलिस एवं पकरीबरावां डीएसपी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बंद घर से तीन महिलाओं का शव बरामद हुआ है। तीन अलग अलग कमरों से पुलिस ने शव को जब्त किया है। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट