भारत को G-20 देशों की अध्यक्षता करने की ख़ुशी, रंगीन रौशनी से सराबोर हुआ शेरशाह का मकबरा

SASARAM : भारत को G-20 देशों की अध्यक्षता करने का मौका मिलने पर सासाराम के ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के मकबरा को भी जगमग रोशनी से नहा दिया गया है। बता दें कि भारत के ऐतिहासिक स्थलों को अगले 7 दिनों तक जगमग रोशनी से नहा दिया जाएगा। 

भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जी-20 देशों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली है। जिसको लेकर पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी के तहत ऐतिहासिक स्थलों को अगले 7 दिनों तक ये रोशनी प्रकाशित किया जा रहा है। 

जिसमें सासाराम के ऐतिहासिक शेरशाह सूरी का मकबरा को भी जगमग किया गया है। चुकी आज पहला दिन था, इसलिए तैयारी बेहतर तरीके से नहीं हो सकी। G-20 का 'डिज़ाइन-लोगो' भी आज नहीं लग सका। वही मकबरे के तालाब को भी आज प्रकाशित नहीं किया जा सका।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट