सावन के दूसरे सोमवार के लिए सज गए शिवालय, पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सावन के दूसरे सोमवार के लिए सज गए शिवालय, पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट,  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुजफ्फरपुर - सावन के सोमवार पर जिले के मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों पहुंच रहे हैं. शहर के बाजारों में भी खरीदारी के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई.  बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा पाठ की सामग्री खरीदी. जिले भर के शिव मंदिरों पर सावन के दूसरे सोमवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध रहने के निर्देश एसएसपी ने थानाध्यक्षाकों को दिए हैं.  सारण के पहलेजा घाट से जल भर कर लाखों कांवड़िया उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीब स्थान मंदिर में जल अभिषेक करने को लेकर अब शहर में प्रवेश कर रहें हैं.

 12 बजे रात के बाद कांवड़ियो द्वारा जल अभिषेक शुरू हो जाएगी वहीं दूसरी सोमवारी में कांवड़िरियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं मुजफ्फरपुर के फकुली से लेकर उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब स्थान मंदिर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कांवड़ियो  के भीड़ को देखते हुए एसडीओ पूर्वी अमीत कुमार और एएसपी टाऊन भानु प्रताप सिंह सहित जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी लगातर कांवड़ियो पथ का निरीक्षण कर रहे हैं. 

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा


Editor's Picks