मतदाता के दरबार के बाद अब प्रत्याशी भगवान के दरबार में ,शिवहर इंडी गठबंधन प्रत्याशी रितु जयसवाल पहुंची सोमेश्वरनाथ महादेव के दरबार,रुद्राभिषेक कर किया मंगलकामना

मतदाता के दरबार के बाद अब प्रत्याशी भगवान के दरबार में ,शिवहर इंडी गठबंधन प्रत्याशी रितु जयसवाल पहुंची सोमेश्वरनाथ महादेव के दरबार,रुद्राभिषेक कर किया मंगलकामना

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतगणना में मात्र 24 घंटे बाकी है ।प्रयाशी मतदाताओ के दरबार के बाद अब भगवान के दरबार मे पहुचने लगे है ।कुछ प्रत्याशी व समर्थक मतदान के बाद कैडर व जातीय वोट की गणना के बाद नेता जी की कुंडली लेकर ज्योतिष से गणना करने में जुटे है ।इसी कड़ी में सोमवार को बिहार प्रशिद्ध मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव के दरबार मे पूरे परिवार के साथ शिवहर से राजद प्रत्याशी नेत्री रितु जयसवाल पहुंची ।

नेत्री सपरिवार रुद्राभिषेक कर मंगलकमान किया गया ।वही नेत्री ने बतायी की मतदाताओ ने विकास ,बेरोजगारी व महंगाई के आधार पर वोट किया है ।मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिला है ।वही महादेव की भी कृपा बनी रहे इसी को लेकर पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक किया गया ।

अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अति प्राचीन व मनोकामनापूरक है ।लोकसभा वासियों सहित देश व बिहार के   मंगलकामना की मन्नत मांगी गई ।वही रितु जयसवाल ने कहा कि मतदाताओ का भरपूर आशीर्वाद मिला है ।वही जीत के प्रति अस्वस्थ देखी ।

रिपोर्ट- हिमांशु

Editor's Picks