पटना : बेउर थाना प्रभारी समेत 5 गिरफ्तार, घूस लेकर अपराधियों को भगाने का आरोप

Patna: बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां लुटेरों को पकड़कर पैसे लेकर छोड़ने के आरोप में बेउर थानेदार प्रवेश भारती समेत कुल 5 पुलिसकर्मी  को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक निजी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है। 

राजधानी पटना के नौबतपुर में 18 लाख के सिक्के लूट कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पटना पुलिस ने लूट कांड शामिल 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा चौकाने वाला खुलासा किया गया। साथ ही उनकी निशानदेही पर लूट के 2 लाख के सिक्के भी बरामद किये गए है।

गिरफ्तार  लुटेरों ने पटना पुलिस को बताया कि  16-17 जुलाई को काण्ड को अंजाम देकर जब वो भाग रहे थे तो उनको बेउर थाने की नाईट पेट्रोलिग गाड़ी द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया और उन्हें थाने ले जाया गया।

डीआईजी पटना ने बताया कि एसएसपी पटना, सिटी एसपी वेस्ट द्वारा की गई करीब चार घंटे की जांच के बाद ये बात स्पष्ट हुई कि थाने में थानेदार की मौजूदगी में पैसे लेकर गस्ती टीम द्वारा पकड़े गए लोगों को रिहा कर दिया गया था। 

इनकी हुई गिरफ्तारी

प्रवेश भारती एसएचओ

सुनील चौधरी, सब इंस्पेक्टर

विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर

होम गार्ड के दो जवान भी गिरफ्तार

पटना से कुंदन की रिपोर्ट