सीवान एक निजी नर्सिंग होम मे इलाज के दौरान महिला की मौत,डॉक्टर- कर्मी पर लगा गम्भीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सीवान एक निजी नर्सिंग होम मे इलाज के दौरान महिला की मौत,डॉक्टर- कर्मी पर लगा गम्भीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सीवान शहर के निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी है। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित सुफिया नर्सिंग होम में सामवार की रात रूमी खातून नामक मरीज पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए एडमिट हुई थी,जिसका ऑपरेशन सूफिया नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मुंतज़िर के द्वारा किया गया. परिजनों ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन होने के 1 घण्टा बाद वो पेट दर्द की शिकायत करने लगी और दर्द से चिखने चिल्लाने लगी. जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ के द्वारा फिर उसे ऑपरेशन थियेटर के बगल में बने रिकवरी रूम में ले जाकर उपचार शुरू किया गया, इस दौरान मरीज की मौत हो गयी.

काफी देर होने के बाद जब परिजनों को शक हुआ तो वह अपने मरीज को देखने की मांग करने लगे,इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मियों के द्वारा तीन-चार घंटे तक उन्हें इधर-उधर घुमाया गया और अंत में सभी लोग अस्पताल छोड़कर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही मौके में पहुंची नगर थाना पुलिस परिजनों के फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृत महिला की पहचान बड़हरिया के सुल्तान पकड़ी निवासी के रूप में हुई है, जिसकी  शादी गोपालगंज के मल्ही मुर्गिया गांव में हुई थी. महिला के 4 छोटे छोटे बच्चे हैं. अब देखना यह है कि जांच के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है या इन रसूखदारों के पैरवी पर यह भी मामला ठंडा बस्ते में डाल दिया जाएगा यह तो आने वाला समय बताएगा. फिलहाल नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम पुलिस बल के साथ पहुंच मामले की जांच में जुटे हुए हैं. वहीं परिजनों द्वारा न्याय की मांग की जा रही है। 

वहीं घटना की जानकारी को लेकर डॉ. मुंतज़िर के  फोन पर कॉल  किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

रिपोर्ट- परवेज महमूद 


Editor's Picks