समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की बड़ी कार्रवाई, कटिहार ज़िला की DPO(आईसीडीएस) किसलय शर्मा सहित 3 CDPO निलंबित

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की बड़ी कार्रवाई, कटिहार ज़िला की DPO(आईसीडीएस) किसलय शर्मा सहित 3 CDPO निलंबित

PATNA : कटिहार ज़िला के जाँच के दौरान मंत्री द्वारा पायी गई गड़बड़ियों को देखते हुए मंत्री मदन सहनी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी फलका पामेला टुडू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कदवा शबनम शीला गुड़िया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिहारी और मानसाही  संगीता मिंकी समेत ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस किसलय शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। आगे अन्य ज़िलो में भी जाँच की जाएगी। किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। बता दें कुछ दिन पहले ही कटिहार में जांच की गई थी। जिसमें इन अधिकारियों के खिलाफ काम में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर है यह आरोप

निलंबित जिला कार्यक्रम अधिकारी  किसलय शर्मा पर लगे आरोपों के बारे में समाज कल्याय विभाग ने बताया कि उन्होंने कार्यालय के कर्मियों की उपस्थिति जनवरी, 2024 से जुलाई, 2024 तक कभी जांच नहीं की। इसी तरह कर्मियों के अवकाश या प्रतिनियुक्त रहने की सूचना उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं किये जाने, रोकड़बही में विभिन्न मदों के लगभग 11 वर्ष पूर्व की वैसी राशियों जिन्हें चालान चेक के माध्यम से जमा कर देनी चाहिए थी। उन राशियों को Carry over किये जाने, एक्सिस बैंक में 45,701/- रूपये सूद की राशि पड़े रहने, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कदवा द्वारा वापस किया गया 14,640/- रूपये सामान्य रोकड़बही में पड़े रहने, अग्रिम एवं अभिश्रव के रूप में क्रमशः 17,167/- रूपये एवं 45,948/- रूपये असमायोजित रहने, विधायी प्रश्नों की पंजी, अनुग्रह अनुदान योजना पंजी, लोकायुक्त पंजी, कर्मचारी कर्मपुस्त एवं वाहन लॉगबुक संधारित नहीं रहने, अनुग्रह अनुदान योजना के 11 मामले जिसमें वर्ष 2017-18 के भी मामले हैं, लंबित पाये जाने आदि का उल्लेख किया गया।

बाल विकास परियोजनाओं में मिली यह गड़बड़ी

इसी तरह कटिहार जिलान्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के जॉच प्रतिवेदन के अनुसार कदवा कार्यालय में रोकड़बही में 1,97,37,770/- रूपये का अभिश्रव विगत दो वर्षों से असमायोजित पाये जाने, पोषाहार के क्रय भाउचर पर मई 2024 का भाउचर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित नहीं किये जाने, अण्डा वितरण एवं WBNP के चावल का उठाव नियमानुसार नहीं होने तथा डंडखोरा-हसनगंज परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पूर्व के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा रोकड़बही का प्रभार नहीं दिये जाने, जून 2024 का पोषाहार वितरण बाधित रहने, e. KYC मात्र 3 प्रतिशत पाये जाने, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कटिहार सदर के निरीक्षण के दौरान रोकड़बही में विभिन्न मदों में अव्यवहृत राशियों Carry over किया गया पाये जाने, e. KYC मात्र 3 प्रतिशत पाये जाने तथा कटिहार ग्रामीण के निरीक्षण के दौरान सुधा दुग्ध चूर्ण का स्टॉक कार्यालय में पाये जाने, e. KYC मात्र 3 प्रतिशत पाये जाने, सामान्य रोकड़बही 30.06.2024 तक ही अद्यतन होने, रोकड़बही में विभिन्न मदों में अव्यवहृत राशियों Carry over किया नगया पाये जाने आदि की स्थितियाँ पाई गई है। साथ ही बाल विकास परियोजना फलका, कदवा, मनसाही एवं मनिहारी अन्तर्गत कुल निरीक्षित 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 02 आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाये जाने एवं 06 केन्द्रों पर सहायिका अनुपस्थित पाये जाने, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति नामांकित बच्चों की तुलना में काफी कम पाये जाने, आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन विभागीय मानको के अनुरूप नहीं होने, अधिकतर केन्द्रों पर बच्चे पोशाक में नहीं पाये जाने, केन्द्र संचालन संबंधी अन्य कई अनियमितताओं के पाये जाने का उल्लेख किया गया है।

Editor's Picks