बिग ब्रेकिंग - दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख की लूट, हथियार के साथ आए थे हथियारबंद लुटेरे

नवादा। बड़ी खबर नवादा  जिले के नारदीगंज से सामने आ रही है, जहां बस्ती बिगहा में  लुटेरों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर हिसुआ थाना व नारदीगंज थाना की पुलिस पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही है। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग छह की संख्या में अपराधी बैंक पहुंचे थे और हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने ग्राहकों के पैसे भी छिन लिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है। 

दो दिन में यह चौथी घटना

 बात अगर सूबे में बैंक चोरी की बात करें तो दो दिन में बैंक में चोरी की यह चौथी घटना है। इससे पहले बुधवार को नवादा के वारसलीगंज में एसबीआई की शाखा आए इंडेन के कर्मी से लूट की घटना हुई थी। इसके अलावा बुधवार को ही मोतिहारी के फाइनेंस कार्यालय से लगभग 11 लाख की लूट हुई थी. वहीं समस्तीपुर में भी एसबीआई बैंक से करीब 5 लाख की बड़ी रकम की लूट हो चुकी है