अगर इस तरह नारियल तेल का आप अपने फेस के लिए करते हैं इस्तेमाल, तो आज रात से ही इसे बंद कर दें
आज है समय कितना भी एडवांस क्यों न हो गया हो, लेकिन अभी भी अगर चेहरे-बाल के केयर की बात आती है, तो लोग पुराना नुकसा ही अपनाना चाहते हैं। त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए आज मार्केट में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन अभी भी कई लोग घर पर मौजूद नेचुरल चीजों की मदद से ही स्किन केयर करना पसंद करते हैं। ऐसे में फेस क्रीम या लोशन से दूरी बनाना तो अपनी जगह है, लेकिन अगर आप चेहरे पर नारियल के तेल का यूज कर रहे हैं तो तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है।
माना जाता है कि नारियल का तेल शरीर पर लगाने से फायदा मिलता है। इसका पानी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। कई लोग इसे स्किन केयर के रूप में यूज कर सकते हैं। नारियल तेल स्किन को हाइड्रेट करता है। अगर आप रातभर के लिए चेहरे पर नारियल तेल लगा रहे हैं तो यह आपको कई नुकसान भी दे सकता है।
बता दें कि अगर आप नारियल तेल राज भर लगा कर सो रहे हैं तो ये आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देता है। इस वजह से मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्याएं बढ़ सकती है। अगर मुंहासे होते हैं, तो इससे काले दाग-धब्बे बन सकते हैं, जो आसानी से नहीं जाते हैं। कोकोनट ऑयल त्वचा की प्राकृतिक नमी में बाधा डालता है। इससे आपकी त्वचा ड्राई होती है और कभी-कभी जलन की भी शिकायत आ सकती है।
हालांकि, इसका इस्तेमाल मेकअप रिमूवर्स के रूप में बहुत अच्छे से किया जा सकता है। अगर आप वर्किंग हैं और आपको रोजाना मेकअप करना पड़ता है तो नारियल तेल का जरूर यूज करें। इसके लिए आप कॉटन पैड लें और उसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं, अब इससे अच्छे तरीके से अपने फेस को क्लीन करें। इसके बाद फेशवॉश कर लें।