विश्वविद्यालय के खिलाफ तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र हालत बिगड़ने पर ज़िला प्रशासन आया हरकत में, एसडीओ ने खत्म कराया अनशन

विश्वविद्यालय के खिलाफ तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र हालत बिगड़ने पर ज़िला प्रशासन आया हरकत में, एसडीओ ने खत्म कराया अनशन

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज में हो रही धांधली के खिलाफ बिहार छात्र संघ के छात्र तीन दिन से विश्वविद्यालय के धरना स्थल पर कई छात्र भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिसमे से अब कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी थीं। 

वहीं छात्रों के बिगड़ते हालत की सूचना प्राप्त होने के बाद पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझा बुझा कर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पिला कर आमरण अनशन अनशन को समाप्त करवाया

 एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों के द्वारा पिछले तीन दिनों से विश्वविद्यालय के धरना स्थल पर कुछ मांगों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा था। जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही धरना स्थल पर पंहुचा गया है और छात्रों को समझा बुझा का छात्रों द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को समाप्त करवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की जो मांगे थी, उसे गंभीरता से लिया गया है। जिसमें जल्द ही जरुरी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks