बोले सुनील सिंह - सदन में बोलने से रोक दिया, सड़क से बोलने से कैसे रोकेंगे, समाजवादी चोला ओढ़े हुए देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी है नीतीश कुमार
PATNA : विधान परिषद की सदस्यता खत्म होने के बाद भी पूर्व एमएलसी सुनील सिंह का नीतीश कुमार सरकार पर हमला थमा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि सदन में बोलने से मुझे रोक सकते हैं। इसलिए मेरी सदस्यता खत्म कर दी। लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो मुझे सड़क से बोलने से कैसे रोकेंगे। मैं सड़क से बोलूंगा।
बता दें राजद कार्यालय में आज सुनील सिंह के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पार्टी को संबोधित करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि ऐसे सम्मान के लिए वह एक दो नहीं, एक दर्जन बार एमएलसी की कुर्सी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं।
नीतीश कुमार कभी भी यह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं कि जो वह भ्रष्टाचार का लबादा ओढ़े हुए हैं, उसके बारे में कोई भी बात करे। आचार समिति में प्रावधान नहीं कि दंड में किसी की सदस्यता ले लें। लेकिन यहां लोकतंत्र की हत्या की गई। यहां तक मुझे दो मिनट का मौका भी नहीं दिया गया कि मैं अपनी बात रख सकूं। अगर उस दिन मुझे बोलने के लिए मौका देते तो मैं यही कहता जो आदमी मेरे ऊपर आरोप लगाया मैं उसे भी माफ करता हूं और जो व्यक्ति उप सभापति बनने के लिए नीतीश कुमार का पाप छुपाया, मैं उसे भी माफ करता हूं।
उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कि बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं, जिससे जनता का विश्वास उनके प्रति गिर रहा है। लेकिन उन्हें इस बात की चिंता नहीं है, उन्हें चिंता इस बात की है सदन में जो आवाज उठा रहे हैं, उस आवाज को बंद किया जाए।
आज बिहार में कोई ऐसा ऑफिस नहीं है, जहां रिश्वत दिए काम होता है। मृत्यू प्रमाण पत्र के लिए पैसे देने पड़ते हैं। बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भी यह मान चुके हैं कि बिहार के अधिकारियों के डीएनए में घुस गया है। उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि इसे कैसे रोकें। लेकिन इस पर सदन में जो आवाज उठाता है, आप उसके आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
पद की लालसा थी सभी को
सुनील सिंह ने कहा इस हम्माम में सभी लोग नंगे थे। किसी को उप सभापति बनना था, किसी को सांसद बनना था। एक व्यक्ति की हटाने के लिए उन्होंने पूरे लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर दिया। सुनील सिंह यहीं पर नहीं रूके। उन्होंने नीतीश कुमार को समाजवादी चोले में देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी करार दिया। सवर्ण जाति का सबसे बड़ा दुश्मन नीतीश कुमार हैं। उन्होंने पूरे सवर्ण समाज को ठगने का काम किया है। जिसे सभी देख रहे हैं।