सुपर स्टार रितेश पाण्डेय का धूम मचाने वाला गाना "झुमका टूटल हो" हुआ रिलीज, सपना चौहान के साथ केमेस्ट्री ने मचाया धमाल
PATNA : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पाण्डेय और लोकप्रिय म्यूजिक लेबल सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा आज धूम मचाने वाला शानदार गाना "झुमका टूटल हो" रिलीज हो गया है। गाना बेहद खूबसूरत और मजेदार है, जो वायरल होना शुरू हो गया है।
बता दें की गाने में रितेश और सपना चौहान की केमेस्ट्री आकर्षक है। गाने को रितेश ने आरोही भारद्वाज के साथ मिलकर गाया है। वहीं, इस गाने को भोजपुरी ऑडियंस सर्दी में फायर बता रहे हैं और खूब प्यार और आशीर्वाद भी दे रहे हैं।
यह सुपरहिट हिन्दी गाना, ‘ झुमका गिरा रे और व्हाट झुमका ‘ इन दो गानों का भोजपुरी अन्दाज़ में बनाया गया वर्जन हैं जिसमें भोजपुरिया स्वैग दिख रहा है। गाने की मेकिंग बॉलीवुड स्टाइल में हुई है और इसका निर्माण भव्यता के साथ किया गया।
Editor's Picks