अफेयर का हुआ शक, तो पत्नी ने खाई जहर, परिवार वालों ने पति पर लगाया गंभीर आरोप
गोपालगंज- जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया किलपुर कांटा गांव निवासी एक विवाहिता ने जहर खा लिया, जिससे वह अचेत हो गई। अचेतावस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। पीड़िता की पहचान बंधु सिंह की पत्नी रंजीता देवी के रूप में की गई।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है, की यूपी के कुशीनगर जिले के गौरी शुक्ल थाना क्षेत्र के बरवा पट्टी गांव निवासी रंजीता की शादी दस वर्ष पूर्व गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया किलपुर कांटा गांव निवासी बंधू सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद 3 बच्चों ने जन्म लिया जिसमें एक पेटी और दो बेटा शामिल है। महिला के पति दिल्ली में बेलंडर का काम करता है।
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले तीन माह से ससुराल वालो द्वारा उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता के चाचा ने बताया की सास ननद चचेरा ससुर द्वारा उसपर झूठा आरोप लगाकर मारपीट करते है। इसको लेकर दो माह पूर्व भी स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया था। ससुराल पक्ष द्वारा पति से झूठा शिकायत किया जाता है की तुम्हारी पत्नी किसी गैर मर्द को रखी है उससे बात करती है। इसी शक के कारण उसका पति दो दिन पहले दिल्ली से घर आया और उसके साथ मारपीट किया।
वही पीड़िता ने बताया की आज सास ननद पति समेत अन्य लोग मुझे जहर देकर कहा की खा जाओ तुम्ही काल बनी हो और मुझे जहर खिला दिया गया। मैने काफी विरोध की लेकिन वे लोग नही माने। जब स्थिति खराब होने लगी तो सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गए। वही मैंने अपने भाई को फोन कर पूरी बात बताई जिसके बाद भाई पहुंचा और मुझे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संदर्भ में गोपालपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र से बात करने के लिए कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं कर पाए।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद