नवादा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला संदिग्ध शव, इलाके में मचा हड़कंप, पहचान में जुटी पुलिस

नवादा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला संदिग्ध शव, इलाके में मचा हड़कंप, पहचान में जुटी पुलिस

NAWADA: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस महकमा में खलबली मच गई है। जानकारी मिलते ही नवादा सदर डीएसपी अनोज कुमार और नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की शव से काफी बदबू आ रही है। मृतक युवक की मौत कैसे हुई है और मृतक युवक कहां के रहने वाले हैं। इस मामला की जांच पुलिस के द्वारा तेज कर दी गई। इधर सदर डीएसपी के देखरेख में मृतक की शव की पोस्टमार्टम पुलिस मैनुअल के हिसाब से की जा रही है। 

मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में खलबली मच गई है। मृतक की शव को देखने वाले की काफी भीड़ लगी है। लेकिन किसी ने भी मृतक की शव की पहचान नहीं की है। जहां सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि मृतक की शव मिली की सूचना नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को मिली थी। फिलहाल मृतक की कोई पहचान नहीं की गई है। पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करा कर मृतक की शव को सुरक्षित रखा गया है। शव की पहचान करने में नवादा पुलिस जुट गई है।


नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks