ताजिया जुलूस में तलवार से करतब दिखाना पड़ा महंगा, महिला हुई जख्मी, लोगों का भड़का गुस्सा, पुलिस ने मामला बिगड़ने से पहले संभाला
बेतिया: जिले के नरकटियागंज स्थित चौड़बल में मोहर्रम के मौके पर निकाले गये ताजिया जुलूस में युवक की तलवारबाजी से गांव की एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. शिकारपुर थाना के चौड़बल गांव में जुलूस के दौरान एक महिला के सिर पर अचानक तलवार जा लगी.इससे महिला जख्मी हो गई.तलवार लग जाने के बाद गांव में दो पक्ष आमने सामने हो गए.जख्मी महिला रामजीत राम की पत्नी घरभरनी देवी बताई गई है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने उसे सरकारी अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया है.
महिला के घायल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोग लाठी फट्ठा लेकर दौड़ पड़े. ताजिया जुलूस में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई. हालाकि वहां पुलिस की पहले से ही तैनाती की गई थी. इसलिए किसी तरह की घटना नहीं हुई
मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने स्थिति को संभालने का भरसक प्रयास किया,किन्तु ग्रामीण समझने को तैयार नही थे. बाद में एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता,एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह,प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी आदि ने पहुँचकर लोगो को समझाकर शांत कराया और जख्मी महिला को पुलिस वाहन में अस्पताल भिजवाया. पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को मामले में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध चिह्नित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ.
एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गांव की स्थिति सामान्य है.जुलूस ले जाने वालों को हिदायत दी गई है कि तलवारबाजी करने वाले युवक को थाना में हाजिर करे, अन्यथा लाइसेंस लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कैम्प कर रही है और गांव की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
रिपोर्ट- आशिष कुमार