गोपालगंज में करंट की चपेट में आने से किशोरी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज में करंट की चपेट में आने से किशोरी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

GOPALGANJ : जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव में रविवार की रात दस बजे मोटर पंप में करंट आ जाने से एक किशोरी चपेट में आ गई। परिजनों ने किशोरी को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया। 

मृत किशोरी की पहचान जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव निवासी राजेश साह की 16 वर्षीय पुत्री लक्ष्मीन कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर भोरे थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। 

साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks