आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और 370 पर तेजस्वी की चुप्पी, जानिए पटना आते क्या बोले लालू के लाल..

PATNA:  लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार पटना लौट आए हैं. तेजस्वी यादव बीते 9 जुलाई से पटना से बाहर थे. सबसे खास बात यह कि इस बीच तेजस्वी यादव ना ही पार्टी की बैठक में आए और ना ही किसी दूसरे कार्यक्रम में शिरकत की.

पटना आने के बाद तेजस्यावी यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एक ओर जहां 370 पर चुप्पी साध ली वही पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा उस पर भी तेजस्वी ने सिर्फ इतना कहा की इन चीजों पर बात बाद में होगी.


तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत के बयान पर कहा कि पहले से हम लोग इस बात को कहते रहे हैं कि आरक्षण को लेकर आर एस एस का  एजेंडा स्कोपष्ट है.  आर एस एस  संविधान को खत्म करना चाहती है और इसी काम में यह लोग लगे हैं.