जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी, मुजफ्फरपुर से होगी शुरुआत, रडार पर जदयू -भाजपा
पटना. लोकसभा चुनाव में हर दल अपने विरोधी को परास्त करने की रमनीति में बनाने में जुटा हुआ है. राजद ने लोकसभा चुनाव से पहले जनसंपर्क अभियान तेज करने का निर्णय लिया है. जनसंपर्क अभियान के तहत बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ‘जन विश्वास यात्रा’ निकाल रहे हैं. 20 फरवरी यानी आज से तेजस्वी पूरे बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं. जनसंपर्क अभियान पर निकलने से पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूजा अर्चना की है.
मुजफ्फरपुर से होगी शुरुआत
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर से जनविश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. नीतीश कुमार द्वारा सत्ता बदलने के बाद तेजस्वी यात्रा पर निकल रहे हैं. वे प्रति दिन तीन से चार जिले में जनसभा करेंगे. लोकसभा चुनाव के देखते हुए तेजस्वी का ‘जन विश्वास यात्रा’ बेहद अहम मानी जा रही है.
रडार पर जदयू -भाजपा
जन विश्वास यात्रा के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोगों को बताएंगे कि 17 महीने की इंडी गठबंधन सरकार में उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या-क्या काम किए. तेजस्वी बताएंगे कि कैसे उनके साथ खेल किया गया और उनके विधायकों को किस तरह से तोड़ने की कोशिश की गई. तेजस्वी की रडार पर जदयू भाजपा होंगे.