सीतामढ़ी में राजद प्रत्याशी अर्जुन राय के नामांकन सभा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा केंद्र में सरकार बनी तो देंगे एक करोड़ नौकरियाँ

सीतामढ़ी में राजद प्रत्याशी अर्जुन राय के नामांकन सभा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा केंद्र में सरकार बनी तो देंगे एक करोड़ नौकरियाँ

SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी डॉ. अर्जुन राय के नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डुमरा हवाई अड्डा मैदान में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर गरजे। तेजस्वी यादव ने कहा की जितनी नौकरी हमने 17 माह में दे दी, उतनी नौकरी 17 साल में भी सरकार नही दे सकी। 

तेजस्वी ने कहा की अगर केंद्र में उनके गठबंधन की सरकार बनती है तो 15 अगस्त तक 1 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे। कहा की सरकार में आए तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। बता दे की आज राजद प्रत्याशी डॉ. अर्जुन राय ने अपना नामंकन दाखिल किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दे की अर्जुन राय सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनावी मैदान में है। वही 2009 में एक बार जदयू टिकट से सीतामढ़ी से सांसद बने थे। इस बार अर्जुन राय का मुकाबला जदयू प्रत्यासी बिहार विधान से सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट

Editor's Picks