तेजस्वी यादव को आयी गौमाता की याद, सुबह-सुबह गोशाला पहुंचे, गौमाता में शुभता और दिव्यता के किए दर्शन..ट्वीट कर बताया..
PATNA: राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सुबह-सुबह गौशाला पहुंचे। जहां उन्होंने गौ माता की सेवा की। वहीं तेजस्वी यादव ने गौशाला में गाय की सेवा करते हुए एक वीडियो अपनी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह जब भी समय मिलता है वह गौ माता की सेवा के लिए गौशाला आते हैं।
वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी का जिक्र करते हुए कहा कि माता पिता के कारण बचपन से ही गौमाता के प्रति गहरा स्नेह, श्रद्धा औऱ लगाव रहा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि," आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता। हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है"।
बता दें कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव खुद को सबसे बड़े गोपालक बता चुके हैं। लालू यादव के गौशाले में कई गायें रहती है। तेजस्वी यादव ने आज सुबह-सुबह राजनीति से दूर होकर एक आम इंसान के तरह गौशाला में गौ माता की सेवा करते दिखें। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी।
मालूम हो कि, लालू यादव के घर में ही गौशाला है। जहां 100 से 500 तक गायें और भैंसे रहती है। तेजस्वी यादव पहले भी कई बार लालू यादव के साथ मिलकर गायों की सेवा करते नजर आए हैं। तेजस्वी ने आज ट्वीट कर कहा कि माता पिता के कारण वह बचपन से ही गौ माता के करीब रहे हैं और उनका गौमाता के प्रति गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है।