तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अब गाली वाले डीएनए का क्या हुआ?

पटना : तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरा पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी बताएं कि किस के डीएनए को गाली देते थे. बड़का झूठा पार्टी कहते थे. बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा का क्या हुआ?
नरेंद्र मोदी अपॉरचुनिटी की राजनीति करते है. पीएम मोदी बिहार की जनता को बताएं कि क्यों नहीं पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला ? बिहार को विशेष पैकेज एवं विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? आप डीएनए को गाली देते थे अब डीएनए का क्या हुआ?
इस दैरान जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से राहुल गांधी के साथ मंच साझा नहीं करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अपनी जिम्मेदारियों को बांट रखा है. अगली जो रैली होगी उसमें हमलोग साथ रहेंगे।
वहीं भागलपुर रेप कांड की निंदा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह दिखता है कि बिहार में क्या सुशासन चल रहा है. और जहां तक गैंगरेप की बात की जाए तो सब से ज्यादा डबल इंजन की सरकार बनने के बाद महिलाओं और बच्चियो पर सब से ज्यादा अत्याचार हुए हैं.