शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शाहाब के बेहद करीबी शाहबाज हत्याकांड का आरोपी धराया, फिल्मी स्टाइल में दिया था घटना को अंजाम...

शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शाहाब के बेहद करीबी शाहबाज हत्याकांड का आरोपी धराया, फिल्मी स्टाइल में दिया था घटना को अंजाम...

SIWAN: बिहार के सिवान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शाहाब के बेहद करीबी शाहबाज हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त सफेद रंग के स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने सिवान के बरहड़िया थाना क्षेत्र के बाबूहाता ग्राम से बरामद किया गया है। 

दरअसल, बुधवार की संध्या शहबाज दो मित्रों के साथ बड़हरिया की तरफ से लौट रहा था। इस दौरान कैलगढ़ मध्य विद्यालय गुलरबग्गा के समीप पहुंचा ही था कि एक स्काॅर्पियो ओवरटेक कर आगे खड़ा हो गया। शहबाज और उसके मित्र बाहर निकलने ही वाले थे कि स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने शहबाज को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें शहबाज को तकरीबन सात गोलियां लगी और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। 

घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार की संध्या शहबाज को बड़हरिया बाजार स्थित किसी होटल में एनजीओ संचालक से मिलने जाना था। घर से घूमकर शहबाज फिर बड़हरिया जाता, तब तक अपराधियों ने हमला कर दिया और उसकी मौत हो गयी। 

लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उस स्थान पर इसके पहले भी लूट, छिनतई सहित कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसी कारण क्षेत्र के लोगों ने उस स्थान को अपराधियों का रेड जोन मान लिया है। हत्याकांड मैं प्रयुक्त सफेद रंग के स्कॉर्पियो को सिवान के बरहड़िया थाना क्षेत्र के बाबूहाता ग्राम से बरामद किया गया।


सिवान संवादाता Tabish irshad की रिपोर्ट

Editor's Picks