कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के खिलाफ नहीं थम रहा डॉक्टरों का गुस्सा, कटिहार रेलवे अस्पताल के डॉक्टर्स ने विरोध में निकाली रैली
KATIHAR : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ देशभर में डॉक्टर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कटिहार के रेलवे अस्पताल में एसीएमएस डॉक्टर दयानंद सिंह और वरीय एसीएमएस डॉक्टर पवन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक विशाल प्रोटेस्ट रैली निकाली गई।
इस दौरान सभी डॉक्टरों ने पूरे रेलवे कॉलोनी में पैदल मार्च निकाला और इंसाफ का गुहार लगाया। डॉक्टरों के पैदल मार्च के साथ कई सीएमपी डॉक्टर के साथ पारा मेडिकल स्टाफ भी साथ चल रहे थे। जिन्होंने डॉक्टर के साथ हैवानियत की कड़ी निंदा की।
वही इस मौके पर डॉक्टर डी एन सिंह ने कहा की आखिर दोषियों के ऊपर कब कार्रवाई होगी। अस्पताल के अंदर जब डॉक्टर सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित होंगे। सभी डॉक्टर ने उनकी मांगें माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है।
इस मौके पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार के साथ डॉक्टर डी एन सिंह, डॉक्टर सोरौव कुमार , डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर आर मीणा, डॉक्टर ए दास सहित कई पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे। जिन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट