ऑटो पर पलटा दूध से भरा टैंकर, लूटपाट के लिए बाल्टी लेकर पहुंचे लोग

Patna - बड़ी खबर राजधानी से है जहां पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र इलाके के दशरथा मोड पर दूध के टैंकर के बीच सड़क पर पलटने के बाद दूध लूटने की होड़ लग गई। स्थानीय लोग घरों से डब्बे बाल्टी लेकर वहां पहुंचे और दूध लूटने लगे । इस दौरान ऑटो में मौजूद सात लोग घायल हो गए।
दरअसल दूध का टैंकर एक ऑटो पर पलट गया जिससे ऑटो सवार कई लोग इस घटना के शिकार हुए है घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया एक तरफ जहां पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी थी, तो वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल पर स्थानीय लोग दूध की लुट करते नजर आए हैं।फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक सहित 7 लोग घायल है ।बीच सड़क टैंकर पलटने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुई है जिसको हटाने का कार्य किया जा रहा है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट