बांका में एक 25 वर्षाय युवक का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस
BANKA : बांका जिला के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत के बिशनपुर पंचायत के गौरीपुर गांव के तरवा बांध के निचे एक 25 वर्षीय युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव NTPC पोल ने नीचे मिलने से आसपास के गॉव में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि बुधवार सुबह गांव कहीं एक व्यक्ति जब शौच करने खेत की ओर निकले तो अचानक बिजली खंभा के नीचे एक व्यक्ति का लाश खेत में पड़ा मिला। उक्त व्यक्ति के द्वारा गांव में हल्ला किया गया। मौके पर सभी ग्रामीण वहां पहुंचे और ग्रामीणों ने इसकी सूचना अपने पंचायत के मुखिया शंकर सिंह को दी। शंकर सिंह की सूचना पर अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है
NTPC बिजली खम्भा में एक लाल रंग का दुपट्टा लटका हुआ था, लेकिन शव नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है लेकिन गांव के कुछ लोग आत्महत्या भी कह रहे हैं। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मृतक की पहचान बिशनपुर पंचायत के गौरीपुर गांव के स्वर्गीय विभाष मंडल का पुत्र संतोष कुमार बताया जा रहा है। मृतक गांव में ही एक किराना दुकान चलाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।